शम्भुपुरा थाना पुलिस की मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही।महिन्द्रा एक्सयुवी से 407 किलो अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त।

चित्तौड़गढ़, जिले की शंभूपुरा थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए सशनिवार को नाकाबंदी के दौरान एक महिन्द्रा एक्सयुवी गाड़ी से 407 किलो 970 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त किया है।पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी…


















