बड़ीसादड़ी में राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम द्वारा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (सी बी ई ओ) मंजू गुप्ता का शॉल ओढ़ाकर सम्मानित कर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर संघ के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
जिला अध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल ने बताया कि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मंजू गुप्ता ने राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम को हर समय सहयोग देने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का भी तिलक और अपरना से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर साक्षरता प्रभारी विनोद कुमार चौबीसा, एमडीएम प्रभारी जगदीश चंद्र रावत, सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजेश कुमार सोनी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे, जिन्होंने स्वागत कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम ने इस स्वागत समारोह के माध्यम से शिक्षा विभाग के साथ बेहतर समन्वय और सहयोग की प्रतिबद्धता जताई।