बड़ीसादड़ी जैन दिवाकर पाठशाला के नन्हे नन्हे बच्चों ने प्रवचन प्रभाविका गुरु दिवाकर धर्म शेरनी पूज्य गुरुणी श्री धैर्यप्रभा जी म .सा. के जन्मदिवस पर बधाई संदेश को नवकार महामंत्र से भर कर अनोखे तरिके से मनाया और जैन दिवाकर युवा मंच व बालिका मण्डल ने गौशाला में गौमाता को गुड़ व कपास खिला कर जीव दया करके मनाया गुरूणी जी धैर्य प्रभा जी का चातुर्मास 2024 में बड़ीसादड़ी दिवाकर भवन में हुआ जिससे युवाओं व बच्चों में धर्म के प्रति लगाव बड़ा गुरूणी जी ने जो पाठशाला शुरू की उसमें वर्तमान में 40 बच्चे जैन धर्म का अध्यन कर रहे हैं जो प्रतिदिन 1 घंटा धर्म अराधना करते हैं यह गुरूणी जी द्वारा दिए गए संस्कार है कि बच्चे व युवा अपने जन्मदिन को आधुनिकता से दुर रह कर जीव दया व दान और धर्म कर्म कर मनाते इस अवसर पर जैन दिवाकर युवा मंच अध्यक्ष राहुल मेहता, मंत्री प्रमोद गांग,उपाध्यक्ष आजाद मोगरा, कोषाध्यक्ष कुलदीप छाजेड़ बालिका मण्डल अध्यक्ष गरिमा नागौरी पाठशाला की अध्यापिका राजकुमारी गांग, साक्षी गदिया, संघ मंत्री सावर गांग ,विशाल पितलिया,विनोद पितलिया,दशरथ मोगरा,सक्षम मेहता अनमोल जारोली,सुनील गांग आदि समाज जन उपस्थित थे।
