बड़ीसादड़ी थाना पुलिस ने नानूराम गायरी हत्या प्रकरण का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

बड़ीसादड़ी थाना पुलिस ने खरदेवला निवासी नानूराम गायरी की हत्या के मामले का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनीष त्रिपाठी के निर्देशन में की गई।

पुलिस के अनुसार, 11 जुलाई 2025 को नानूराम गायरी अपनी मोटरसाइकिल से बड़ीसादड़ी से खरदेवला लौट रहे थे। काली मगरीया के पास आरोपी भंवरलाल (पुत्र देवीलाल, उम्र 32 वर्ष, जाति गायरी, निवासी खरदेवला) और पुरणसिंह (पुत्र चतरसिंह, उम्र 33 वर्ष, जाति राजपूत, निवासी सोनिगरो का खेड़ा, थाना बड़ीसादड़ी) ने उन पर लाठी और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में नानूराम को सिर और पैर में गम्भीर चोटें आईं। इलाज के दौरान उनकी 12 जुलाई 2025 को मृत्यु हो गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह और वृताधिकारी बड़ीसादड़ी के सुपरविजन में तुरंत ही पुलिस टीमें गठित की गईं। टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर तकनीकी और आसूचना साक्ष्य जुटाए। दोनों नामजद आरोपियों को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और वारदात के कारणों की भी गहनता से जांच कर रही है।

गिरफ्तार आरोपी:

भंवरलाल पुत्र देवीलाल (32) – निवासी खरदेवला

पुरणसिंह पुत्र चतरसिंह (33) – निवासी सोनिगरो का खेड़ा

अनुसंधान एवं गिरफ्तारी में यह पुलिस टीम रही सक्रिय:

थाना प्रभारी कमलचंद मीणा

एएसआई झामेश्वर सिंह

लक्ष्मीलाल

कांस्टेबल रामवतार मीणा (साइबर सेल)

बाबूलाल, बहादुर सिंह, कलीराम, रोशनलाल, नानूराम, भरतकुमार, अचलाराम, जीतराम, प्रदीप, अम्बाराम, रामप्रसाद, रूपाराम, बाबूलाल

पुलिस के अनुसार आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *