जिला कलक्टर ने की साप्ताहिक समीक्षा बैठक, फ्लैगशिप योजनाओं और हरियालो राजस्थान कार्यक्रम की तैयारियों की विभागवार समीक्षा


जिला कलक्टर श्री आलोक रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (DRDA) सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में फ्लैगशिप योजनाओं, बजट घोषणाओं एवं विभागवार प्रगति की गहन समीक्षा की गई।

हरियालो राजस्थान अभियान 27 जुलाई को

बैठक में निर्णय लिया गया कि हरियालो राजस्थान कार्यक्रम का जिला स्तरीय समारोह 27 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर जिले में 6 लाख से अधिक पौधों का रोपण कर उन्हें जियो टैग किया जाएगा। जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को सड़क किनारे पौधारोपण एवं जियो टैगिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

नगर परिषद आयुक्त एवं यूआईटी सचिव को शहर की सड़कों, डिवाइडरों एवं चौराहों पर पौधारोपण कराने तथा आवारा पशुओं को कांजी हाउस भेजने के निर्देश भी दिए, जिससे स्वच्छता और दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सके।

उपवन संरक्षक राहुल झांझरिया ने जानकारी दी कि सभी विभागों को उनके लक्ष्य के अनुरूप गड्ढों की खुदाई व समय पर पौधारोपण के निर्देश दिए जा चुके हैं।


फ्लैगशिप योजनाओं और विभागीय प्रगति की समीक्षा

बैठक में जिला कलक्टर ने फ्लैगशिप योजनाओं एवं बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सार्वजनिक निर्माण विभाग

  • स्वीकृत सड़कों की स्थिति की समीक्षा
  • अधीक्षण अभियंता को कार्य प्रगति में तेजी लाने के निर्देश

ऊर्जा विभाग (AVVNL)

  • कुशम-A और कुशम-C योजनाओं में कम प्रगति पर असंतोष व्यक्त
  • रुगनाथपूरा और बस्सी क्षेत्रों में GSS निर्माण की समीक्षा
  • बकाया बिजली बिल वसूली में तेजी लाने और कृषि कनेक्शन लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग

  • लाडो प्रोत्साहन योजना की प्रगति पर रिपोर्ट तलब
  • प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, जनता क्लिनिक, और UDID कार्ड के लंबित मामलों को जल्द निस्तारित करने के निर्देश
  • उपस्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति की भी समीक्षा

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग

  • NFSA के लाभार्थियों की स्थिति की समीक्षा
  • डीएसओ से विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करने को कहा गया

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम, एडीएम (भू-अभिलेख) रामचंद्र खटीक, कोषाधिकारी दिग्विजय सिंह झाला, सार्वजनिक निर्माण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, वन विभाग, जलदाय, ऊर्जा, और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे इन अभियानों और योजनाओं के माध्यम से क्षेत्र में विकास की गति को और अधिक सशक्त बनाया जाएगा।

Ask ChatGPT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *