रिपोर्ट – चंद्र प्रकाश बिलवाल
जन चेतना सेवा समिति के वृक्ष मित्रों द्वारा शिवपुरा विद्यालय में एक विशेष गेट-टु-गैदर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बच्चों के साथ प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में बच्चों को बताया गया कि किस प्रकार हमारे जीवन में प्रकृति की अहम भूमिका है और वर्तमान स्थिति में पर्यावरण को संरक्षित करना कितना आवश्यक है।
इस दौरान विद्यालय के 45 बच्चों को फलदार पौधे वितरित किए गए तथा विद्यालय परिसर में 15 पौधों का सामूहिक पौधारोपण भी किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती प्रियांका आचार्य, शिक्षिका सीमा त्रिपाठी, सरबजीत कौर, लता अग्रवाल, कंचन एवं समिति के संचालक वृक्ष मित्र शिवराम वैष्णव, कैलाश चंद्र तेली, अर्जुन वैष्णव, सुनील कुमार राव मौजूद रहे।
वृक्ष मित्रों के कार्य
समिति के संचालक वृक्ष मित्र श्री शिवराम वैष्णव ने बताया कि विगत सात वर्षों से वृक्ष मित्र पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण, निःशुल्क पौधा वितरण, जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ, पुण्यतिथि आदि पर वृक्षारोपण जैसे कार्य कर रहे हैं। साथ ही, बच्चों के लिए पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम भी समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं।
उनकी नर्सरी में दस हजार से अधिक पौधे, जिनमें आंवला, नींबू, शहतूत, आम, अमरूद, कटहल सहित छायादार एवं सजावटी पौधे तैयार किए गए हैं। सुबह 7 से 9 बजे तक नर्सरी से इच्छुक लोग निःशुल्क पौधे प्राप्त कर सकते हैं।
हमारा संकल्प है – पर्यावरण को संरक्षित रखने का।
आइए, मिलकर पौधा लगाएँ और प्रकृति मित्र बनें!