रिपोर्ट – चंद्र प्रकाश बिलवाल
गंगरार स्टेशन क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक कब्रिस्तान में हाल ही में हुई तोड़फोड़ और असामाजिक तत्वों की अवांछनीय गतिविधियों के विरोध में सोमवार को मुस्लिम समाज एवं कब्रिस्तान बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि 17 जुलाई को लगभग 50 लोगों की भीड़ ने कब्रिस्तान में जबरन घुसकर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे, सूचना बोर्ड, लोहे के खंभे और कई कब्रों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद 18 जुलाई को भी असामाजिक तत्वों ने दुबारा कब्रिस्तान में आकर तोड़फोड़ की घटनाओं को अंजाम दिया। इन घटनाओं से क्षेत्र की धार्मिक और सामाजिक भावनाएं गहरी आहत हुई हैं।
समिति एवं समाज के लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराया कि संबंधित कब्रिस्तान की जमीन के दोनों पट्टे पूर्व में न्यायालय द्वारा रद्द कर दिए गए हैं, इसके बावजूद कुछ लोग बार-बार अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। यह न केवल कानून की अवहेलना है, बल्कि सामाजिक सौहार्द और शांति भंग करने वाला कृत्य भी है।
समिति ने मांग की है कि दोषी व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध त्वरित एवं सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और क्षेत्र में आपसी भाईचारा तथा शांति बनी रहे।
प्रशासन ने समाज की चिंता को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। समाज के लोगों ने प्रशासन से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने तथा कब्रिस्तान की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी अपील की है।