राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ गंगरार द्वारा बिगनर्स कोर्स का सफल आयोजन

रिपोर्ट – चंद्र प्रकाश बिलवाल


राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ, गंगरार के तत्वावधान में स्थानीय पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगरार में बिगनर्स कोर्स का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं कार्यवाहक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री महेश कुमार शर्मा ने की।

कार्यक्रम में स्थानीय संघ के सचिव भूरालाल शर्मा ने स्काउट-गाइड के इतिहास एवं विद्यालयों में स्काउट-गाइड गतिविधियों के संचालन की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्काउटिंग से विद्यार्थियों में नेतृत्व, अनुशासन, सेवा भाव और श्रेष्ठ संस्कारों का विकास होता है।

गाइडर आशा कुम्हार ने विद्यालयों में गाइड गतिविधियों के संचालन की आवश्यकता और इससे होने वाले लाभों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों से विद्यालयों में सुंदर एवं सकारात्मक वातावरण का निर्माण होता है।

इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक लाखन सिंह (महात्मा गांधी विद्यालय, बूढ़) ने अपने अनुभव साझा किए और स्काउटिंग के महत्व को रेखांकित किया।

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री महेश कुमार शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रत्येक राजकीय एवं निजी विद्यालय में कब-बुलबुल, स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर गतिविधियों का संचालन अनिवार्य है। उन्होंने यह भी कहा कि इसकी जिम्मेदारी संस्था प्रधान की होगी और विद्यालय निरीक्षण के दौरान इन गतिविधियों की जानकारी ली जाएगी।

कार्यक्रम में विद्यालयों से प्रभारी दिनेश मीणा, दान सिंह मीना, मोनू कुमार व्यास, मनमोहन बेरवा, कोमल जाट, दिनेश जीनगर, खुशबू कुमारी गौड़, भागचंद खाती, कन्हैया लाल शर्मा, ज्योत्सना जोशी सहित कई स्काउट-गाइड उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन गाइडर आशा कुम्हार ने किया।
यह आयोजन विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास एवं समाज सेवा के लिए प्रेरणादायी रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *