रिपोर्ट चंद्र प्रकाश बिलवाल
महान राष्ट्रवादी, शिक्षाविद् और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर गंगरार पंचायत समिति परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत बरगद का पौधा लगाकर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर भाजपा नेता अशोक कुमार जैन, सहकारी समिति अध्यक्ष बाबूलाल बालोटिया, पंचायत समिति सदस्य शांतिलाल माली, मीडिया प्रभारी एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष गोपाल शर्मा सहित सभी भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सभी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के देशहित में दिए गए योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा
पौधारोपण के जरिए उपस्थितजनों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान में भागीदारी निभाई। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि डॉ. मुखर्जी के विचार आज भी देश की एकता, अखंडता और विकास के लिए प्रेरणादायी हैं