राजगढ़ (अलवर)
राजगढ़ पुलिस ने अवैध खनन पर कार्यवाही करते हुए अवैध मार्बल खंडों का परिवहन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर डंपर जप्त क़िया है एवं अवैध खनन के संभावित रास्तो पर खाई खुदवा कर बंद करवाया गया। थानाधिकारी राजेश मीना ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा अवैध खनन में एक डंपर को जप्त किया एवं टहला क्षेत्र के खोह दरीबा निवासी संतोष पुत्र बोधन मीना को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा जेसीबी की सहायता से अवैध खनन के संभावित रास्तो में गहरी खाईयां खुदवाकर बंद करवाया गया है
अवैध खनन पर कार्यवाही डंपर जप्त कर किया एक गिरफ्तार
















