डकैती और चोरी की वारदात में वांछित दो आरोपी गिरफ्तार


गंगरार थाना पुलिस ने दांता का खेड़ा गांव में हुई डकैती और चोरी की वारदात में वांछित दो और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बता दें कि यह घटना 2 अगस्त की रात की है, जब अज्ञात बदमाशों ने एक मकान से सोने-चांदी के जेवरात और नगद राशि चोरी कर ली थी।

पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने रतनसिंह रावत के मकान में घुसकर उनके बेटे के साथ मारपीट की और लोहे के बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे 80 हजार रुपये नगद व जेवरात चोरी कर लिए थे। चोरी हुए सामान में आधा तोला सोने का मंगलसूत्र, 750 ग्राम का चांदी का कंदोरा और 250 ग्राम की चांदी की पायजेब शामिल थी।

इस मामले में पुलिस पहले ही तीन आरोपियों—देवीलाल रावत, रामलाल सालवी और कानालाल उर्फ कन्हैयालाल नायक—को गिरफ्तार कर चोरी का कुछ माल बरामद कर जेल भेज चुकी थी।

एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन और डीएसपी प्रभुलाल कुमावत के पर्यवेक्षण में, थाना अधिकारी डीपी दाधिच के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी सूचनाओं और मुखबिर की मदद से घटना में शामिल शेष आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने हिम्मत पुत्र प्रकाशचन्द्र सालवी और मनोहर उर्फ मनोज पुत्र भगवानलाल टेलर, दोनों निवासी मरमी थाना राशमी जिला चित्तौड़गढ़, को दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और उन्हें न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड पर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि आगे की जांच-पड़ताल में और भी खुलासे हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *