गंगरार: जिला कलेक्टर ने अंत्योदय संबल पखवाड़ा कैंपों का किया सघन निरीक्षण

गंगरार, चित्तौड़गढ़।

रिपोर्ट चंद्र प्रकाश बिलवाल
जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने आज उपखंड गंगरार की ग्राम पंचायत बोरदा और ग्राम पंचायत बोलो का सांवता में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत संचालित कैंपों का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने प्रत्येक विभाग के काउंटर पर पहुंचकर विभागीय योजनाओं, देय लाभों और प्रक्रियात्मक बाधाओं की विस्तृत जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान बोरदा एवं बोलो का सांवता में प्राप्त परिवादों की समीक्षा की गई तथा लाभार्थियों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को समझा गया। कलेक्टर ने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर विशेष फोकस करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया। विशेष रूप से बोरदा कैंप में ‘टीबी मुक्त राजस्थान’ अभियान के तहत निश्चय मित्रों द्वारा पोषण किट वितरण की सराहना की और इसे अंत्योदय दर्शन का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।

कलेक्टर ने हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत इस वर्षा ऋतु में अधिकाधिक वृक्षारोपण, खासकर चारागाह भूमियों पर सघन पौधारोपण और इसमें जनसहयोग को प्रेरित करने का आह्वान किया। निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी पंकज बडगूजर, पुलिस उपाधीक्षक प्रभुलाल कुमावत, तहसीलदार पुष्पेंद्र सिंह, खंड विकास अधिकारी देवीलाल, नायब तहसीलदार रामप्रसाद, पुलिस निरीक्षक डीपी दाधीच सहित दोनों पंचायतों के प्रशासक, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, मीडियाकर्मी और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

राज्य सरकार द्वारा 24 जून से 9 जुलाई तक चलाए जा रहे इस पखवाड़े में विभिन्न विभागों के माध्यम से जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ, लंबित मामलों का समाधान और बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंच सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *