आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के यातायात की गंभीर समस्या

बड़ीसादड़ी
न्यूज लोकेशन बड़ीसादड़ी
रिपोर्टर महेश टांक

बहूत लम्बे समय से मांग उठ रही है रोडवेज बस की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए फिर से क्षेत्र के लोगों को राजस्थान सरकार के बजट से उम्मीद लगा रहे है
बड़ी सादड़ी -साटोला -भैरवी जागीर -देवाक माता -धोलापानी -बारावड़दा क्षेत्र मे रोडवेज बस संचालन की मांग उठ रही है यह इस क्षेत्र के लिए बहूत बड़ी मांग है आदिवासी लोग मजदूरी पर ही निर्भर रहते है उनके लिए रोजगार की समस्या बनी हुई है उसी के साथ चिकित्सा, छात्र छात्राओं के लिए भी समस्या है
रोडवेज बस संचालन होने से ग्रामीणों को राहत मिलेगी
उम्मीद है राजस्थान सरकार का बजट जनवरी -फ़रवरी 2026-27 मे क्षेत्र की मांग पुरी होने की उम्मीद लगा रहे है
ग्रामीण रतन रेगर साटोला दिनेश सैन साटोला पिन्टू मीणा रामा खेड़ा देवी लाल मीणा सत्य नारायण पीली खेड़ा पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष बड़ी सादड़ी अजय मीणा जिला परिषद सदस्य सम्पत मेघवाल टीएसपी ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश प्रसाद मीणा लाल चंद गुर्जर बारावड़दा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *