बड़ीसादड़ी
न्यूज लोकेशन बड़ीसादड़ी
रिपोर्टर महेश टांक निकुंभ
विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में विवेकानंद विद्यालय परिवार द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें अतिथि के रूप में डीएसपी साहब बड़ी सादड़ी, एसडीएम साहब छोटी सादड़ी, yatindra जी पोरवाल और उदयपुर से मुकेश जी जनवा ने सभी माताओं का उद्बोधन द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत

ही शानदार जानकारी दि गई। सभी अतिथियों द्वारा बच्चों के भविष्य के लिए तथा सोशल मीडिया द्वारा बच्चों को हो रही गलतियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई अंत में विद्यालय संस्थापक महोदय पुराण गिरी जी गोस्वामी ने वर्ष पर्यंत होने वाले कार्यक्रमों का एक कैलेंडर के रूप में विमोचन अतिथियों के साथ किया। विद्यालय के सभी अध्यापकों ने भी अपना

सहयोग और अपनान पक्ष माता के समक्ष रखा तथा माता ने भी अपने सुझाव विद्यालय को लिखित एवं मौखिक रूप से सबके समक्ष रखें। सम्मेलन के अंत में सभी माता तथा पधारे अतिथियों का भजन विद्यालय परिसर में रखा गया।
















