गुरु अम्बेश सौभाग्य युवा मण्डल सेवा संस्थान मंगलवाड़ द्वारा जीव दया कार्यक्रम सम्पन्न

मंगलवाड़ –
मेवाड़ भास्कर उप प्रवर्तक, युवा मनीषी परम पूज्य गुरुदेव श्री कोमल मुनि जी मा. सा. करुणाकर के 45वें जन्मदिवस के शुभ अवसर पर, गुरु अम्बेश सौभाग्य युवा मण्डल सेवा संस्थान, मंगलवाड़ द्वारा विशेष जीव दया कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस पावन पर्व पर गुरु अम्बेश कृष्णा महावीर गौशाला मंगलवाड़ में गौमाता को 2 ट्रैक्टर ज्वार-बाजरा खिलाया गया। सभी श्रद्धालुओं ने मिलकर नवकार महामंत्र का जाप कर आध्यात्मिक वातावरण में शीश नवाया। मंडल के महामंत्री श्री मनोज बोहरा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए गुणानुवाद सभा का आयोजन किया और पूज्य गुरुदेव के जीवन एवं आदर्शों पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ मंगलवाड़ के अध्यक्ष श्री बसंतीलाल जी सिसोदिया, कोषाध्यक्ष श्री विनोद जी कराड, अम्बेश सौभाग्य युवा मंडल सेवा संस्थान के संरक्षक मनीष जी सिसोदिया, अध्यक्ष हितेश जी मेहता, महामंत्री श्री मनोज बोहरा, कोषाध्यक्ष भावेश खेरोदिया तथा श्री हरीश सिसोदिया, अखिलेश बोहरा, सिद्धार्थ मांडावत, यशवंत कच्छारा, संजय नलवाया, आशीष पामेचा, दीपक सिसोदिया एवं बहू मंडल की गरिमामयी उपस्थिति रही।

संस्थान द्वारा किए गए इस सेवा कार्य से समाज में जीव दया एवं करूणा का संदेश पहुंचा। संस्था सदैव ऐसे सेवाभावी कार्यों के लिए संकल्पित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *