होटल पर युवक की हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और कारतूस सप्लाई करने वाला कुलदीप उर्फ ठाकुर गिरफ्तार

उदयपुर-कोटा फोरलेन के सेमलपुरा के पास स्थित एक होटल पर 1 जून की रात अजयराज सिंह पर हुई फायरिंग और उसकी हत्या के मामले में पुलिस ने हरियाणा निवासी कुलदीप उर्फ ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है, जो वारदात में प्रयुक्त पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस का सप्लायर था। इस मामले में अब तक कुल 12 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि वारदात के समय अजयराज सिंह खाना खा रहा था, तभी आरोपियों ने घेरकर उस पर फायरिंग की। गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। साथ ही बदमाशों ने होटल के बाहर खड़ी दो कारों में भी आग लगा दी थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कई टीमें गठित कीं।

अब तक जिन 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, उनके नाम हैं:
हर्षवर्धन सिंह राजपूत
मनोज चौधरी
बद्री जाट
सुरेन्द्र सिंह उर्फ शेरु राजपूत
सुरेन्द्र सिंह राजपूत
सखी मोहम्मद उर्फ सलीम
कुलदीप सिंह राणावत
किशनलाल जाट
विक्रमसिंह राजपूत
कमल सिंह राजपूत
भवानी सिंह उर्फ बंटी राजपूत
इनमें से हर्षवर्धन सिंह राजपूत के पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए थे, जो उसे कुलदीप उर्फ ठाकुर ने सप्लाई किए थे। कुलदीप पुत्र पृथ्वीसिंह राजपूत (निवासी खुड़ाना बास, थाना सदर महेन्द्रगढ़, हरियाणा; हाल निवासी रामसर धानक्या, थाना बिंदायका, जिला जयपुर) को अब गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है।

उदयपुर कोटा फोरलेन पर सेमलपुरा के पास स्थित होटल पर 01 जून को युवक पर हुई फायरिंग से मौत के मामले में पुलिस ने प्रयुक्त पिस्टल मय जिन्दा कारतूस सप्लाई करने वाला आरोपी हरियाणा के कुलदीप उर्फ ठाकुर को गिरफतार किया है। मामले में अब तक 12 लोगो की गिरफ्तारी हो चुकी हैं।

  पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि 01 जून की रात्रि को अजयराज सिंह नामक युवक पर होटल में खाना खाते समय हमलावरों ने घेरकर उसपर फायरिंग की, जिससे उसके सीने में एक गोली लगने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी, मोके पर खड़ी दो कारो में बदमाशों ने आग लगा दी। घटना की गंभीरता के मद्देनजर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए प्रयास किये गए।
 प्रकरण की घटना की गम्भीरता को देखते हुये एएसपी चित्तौड़गढ़ सरितासिंह के निर्देशन में व डीएसपी चित्तौड़गढ़ विनय चौधरी के नेतृत्व में जिले के थानाधिकारी कोतवाली चित्तौड़गढ, सदर चित्तौड़गढ़, राशमी, गंगरार, विजयपुर, भदेसर एवं प्रभारी साईबर सेल चित्तौड़गढ़ के नेतृत्व में विभिन्न टीमो का गठन कर घटना कारित करने वाले कुल 11 आरोपियों हर्षवर्धन सिंह राजपूत, मनोज चौधरी, बद्री जाट, सुरेन्द्र सिंह उर्फ शेरु राजपूत, सुरेन्द्र सिंह राजपूत, सखी मोहम्मद उर्फ सलीम, कुलदीप सिंह राणावत, किशनलाल जाट, विक्रमसिंह राजपुत, कमल सिंह राजपुत, भवानी सिंह उर्फ बंटी राजपुत को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले में अजय राज सिंह राजपूत की हत्या में प्रयुक्त पिस्टल मय तीन जिन्दा कारतूस पूर्व में गिर. शुदा आरोपी हर्षवर्धन सिंह राजपूत से बरामद किये गये है। आरोपी हर्षवर्धन सिंह राजपूत को हत्या में प्रयुक्त पिस्टल मय तीन जिन्दा कारतूस सप्लाई करने वाले आरोपी कुलदीप उर्फ ठाकुर पुत्र पृथ्वीसिंह राजपूत उम्र 31 वर्ष निवासी खुड़ाना बास पुलिस थाना सदर महेन्द्रगढ़ जिला महेन्द्रगढ़ (हरियाणा) हाल मुकाम रामसर धानक्या थाना बिंदायका जिला जयपुर को सोमवार को गिरफ्तार किया गया है। गिर शुदा आरोपी कुलदीप उर्फ ठाकुर से अनुसंधान किया जा रहा है। प्रकरण में शेष आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीमो द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

मामले में शेष आरोपियों की तलाश और मुख्य आरोपी ईश्वरसिंह डेट और भैरू झूंपड़ा की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *