उदयपुर जिले के मावली उपखंड क्षेत्र के फतहनगर थाना क्षेत्र में ढोल बजाने वाली वृद्ध महिला की हत्या कर जेवरात लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने बुधवार शाम 6 बजे वारदात का सनसनीखेज खुलासा किया है। फतहनगर वथाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी रमेश लोहार निवासी चंगेड़ी रोड़ फतहनगर ने क्राइम पेट्रोल एवं दृश्यम मूवी देखकर हत्या की योजना बनाई। उसने शादी समारोह में ढोल बजाने वाली चांदी बाई 70 वर्ष निवासी पिपली चौक फतहनगर को अपनी वैन में बिठाया। इसके बाद सुनसान जगह पर ले जाकर लोहे के औजार से सर पर वार करके हत्या कर दी। इसके बाद चांदी बाई के जेवरात लूट लिए। मावली वृत्त अधिकारी प्रशिक्षु आईपीएस मनीष कुमार ने बताया की ढोल बजाने वाली चांदी बाई आरोपी रमेश के भाई के 12 वे के कार्यक्रम में आई थी। महिला के गहने देखकर आरोपी ने हत्या और लूट की योजना बनाई। आरोपी ने गुंदली गांव में रात्रि जागरण के दौरान ढोल बजाने का झांसा देकर चांदी बाई को बुलाया और अपनी वैन में बिठाकर ले गया। इसके बाद आरोपी ने अंधेरे में वृद्धा की हत्या कर गहने लूट लिए। आरोपी ने फिल्मी तरीके से सबूत मिटाने की कोशिश की। आरोपी ने वृद्धा का मोबाइल एवं समान पानी के अंदर फेंक दिया। इसके बाद शव को कचरे के ढेर में ले जाकर पेट्रोल डालकर जला दिया। इसके बाद जली हुई हड्डियों को घोसुंडा बांध में ले जाकर फेंक दिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दृश्यम फिल्म एवं क्राइम पेट्रोल देखकर लूट एवं हत्या की योजना बनाई। पकड़े जाने के बाद आरोपी ने पुलिस को भी गुमराह किया। लेकिन पुलिस ने सभी सबूत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
फतहनगर में ढोल बजाने वाली वृद्ध महिला की हत्या कर जेवरात लूटने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
