गंगरार: महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कांटी में वृक्षारोपण एवं नेशनल ग्रीन कर गतिविधि सम्पन्न

रिपोर्ट – चन्द्र प्रकाश बिलवाल

गंगरार स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कांटी में आज पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही नेशनल ग्रीन कर गतिविधि के अंतर्गत विद्यालय परिसर की व्यापक साफ-सफाई की गई।

संस्था के प्रधान मुकेश कुमार मीणा ने इस अवसर पर हरियालो राजस्थान की टीम एवं छात्र-छात्राओं को पर्यावरण की सुरक्षा एवं हरियाली के महत्व के बारे में जागरूकता दी। वृक्षारोपण प्रभारी व्याख्याता जितेंद्र कुमार ने बताया कि आज संपूर्ण विद्यालय परिसर में सफाई कर विभागीय निर्देशानुसार पौधारोपण किया गया और आगामी पर्यावरण संरक्षण योजनाओं की रूपरेखा तैयार की गई।

कार्यक्रम में कांटी ग्राम पंचायत के उपसरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मीनारायण शर्मा एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा भी मौजूद रहे। उन्होंने बच्चों से अधिकाधिक पौधे लगाने की अपील की।

इस अवसर पर व्याख्याता कजोड़ सिंह, वरिष्ठ शिक्षक भेरूलाल आचार्य, हंसराज कुम्हार, राकेश कुमार मीणा, अनु कंवर राठौड़, बनवारी लाल बेरवा, निर्मल सिंह, राजेंद्र सिंह मीणा, कमलेश कुमार, सोनम रघुवंशी, वरिष्ठ लिपिक मुकेश कुमार मीणा, पंचायत शिक्षक जसवंत सिंह, बालूराम पुरबिया, राजू लाल कुम्हार, लीला रेगर, प्रदीप जीनगर सहित स्काउट-गाइड के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

विद्यालय के इस प्रयास से न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि छात्र-छात्राओं में भी प्रकृति के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना मजबूत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *