आज डूंगला उपखंड अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंगलवाड़, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंगलवाड़ एवं महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मंगलवाड़ के भवनों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान तीनों संस्थानों में कई भवन अत्यंत जर्जर स्थिति में पाए गए, जिन्हें उपयोग के लिए अनुपयुक्त माना गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंगलवाड़ में एक कक्ष की छत (पाटी) टूटने की कगार पर पाई गई। सुरक्षा की दृष्टि से उपखंड अधिकारी महोदय ने तत्काल उस कक्ष को बंद करवाने और उसमें किसी भी प्रकार की गतिविधि पर रोक लगाने के निर्देश दिए।

इसी प्रकार, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मंगलवाड़ की एक बिल्डिंग पूरी तरह से जर्जर मिली। संभावित दुर्घटना की आशंका को देखते हुए संबंधित भवन को तुरंत बंद करवाया गया तथा “प्रवेश वर्जित” का नोटिस चस्पा करवा कर विद्यार्थियों एवं स्टाफ को वहां जाने से मना कर दिया गया।
निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी महोदय ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जर्जर भवनों की विस्तृत रिपोर्ट बनाकर शीघ्र ही संबंधित विभाग को मरम्मत या नवीन निर्माण के लिए भेजी जाए, ताकि विद्यार्थियों एवं आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
उपखंड अधिकारी ने कहा कि विद्यार्थियों और आमजन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा भवनों की मरम्मत/पुनर्निर्माण की प्रक्रिया को शीघ्र शुरू कराने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।