डूंगला। कस्बे के भाना खेड़ी मार्ग स्थित शिवालय तोड़ने की घटना के बाद करीब 48 घंटे से बंद इंटरनेट सेवा को गुरुवार दोपहर 2 बजे बहाल कर दिया गया। सोमवार रात को शिवालय तोड़े जाने के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल रहा और मंगलवार को लोगों ने घटना का विरोध जताते हुए आक्रोश प्रकट किया था।
पुलिस प्रशासन ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और अपराधियों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। साइबर विभाग भी घटना की गहन छानबीन कर रहा है। दो दिन तक इंटरनेट बंद रहने से आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन सेवा बहाल होते ही खासकर सोशल मीडिया से जुड़े लोगों को राहत मिली।
इधर, प्रशासन ने कस्बे के फलोदड़ा मार्ग, भाना खेड़ी मार्ग और शिल्पा कॉलोनी सहित कई स्थानों पर अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई की। कुछ अवैध निर्माणों को भी पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में ध्वस्त किया गया। इस दौरान उपखंड अधिकारी ईश्वरलाल खटीक, तहसीलदार गुणवंत माली सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस बल मौके पर तैनात रहे।
नोट: पुलिस प्रशासन ने आमजन से शांति बनाए रखने की अपील की है और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है।