डूंगला उपखंड मुख्यालय पर दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुख्यालय पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता प्रभारी उपखंड अधिकारी ईश्वरलाल खटीक ने की। शिविर में ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों की विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया और संबंधित प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
शिविर में निम्नलिखित प्रमुख कार्य संपादित किए गए:
- सीमा ज्ञान के 6 प्रकरणों का निस्तारण
- नामांतरण के 6 प्रकरणों का समाधान
- आपसी सहमति का 1 प्रकरण
- NESA के 56 प्रकरण
- मृदा संग्रहण नमूने – 2
- पेंशन के 35 प्रकरण
- शौचालय आवेदन के 5 प्रकरण
- खाद्य सुरक्षा में आधार सीडिंग के 65 प्रकरण
शिविर में उपस्थित रहे अधिकारी:
इस शिविर में तहसीलदार गुणवंत लाल माली, विकास अधिकारी दुर्गा प्रसाद कुमावत, नायब तहसीलदार मदनलाल जटिया, सहायक विकास अधिकारी नरेश ढाबरिया, सरपंच सोवनी बाई मीणा, ग्राम विकास अधिकारी गिरीश शर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
शिविर के सफल आयोजन से ग्रामीणों को त्वरित और पारदर्शी सेवाएं प्राप्त हुईं, जिससे ग्रामीणों में संतोष का माहौल रहा। इस प्रकार के शिविरों से प्रशासन और आमजन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होता है।