नाथद्वारा से गोविन्द त्रिपाठी की रिपोर्ट
राजसमंद के नवीन जिला कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा ने मंगलवार को पदभार ग्रहण करने से पूर्व नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर पहुंचकर प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन किए। मंदिर परिसर में उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक, वृत्त निरीक्षक मोहनसिंह व मंदिर मंडल राजस्व अधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित ने उनका स्वागत किया।
कलेक्टर हसीजा ने श्रीनाथजी की ग्वाल की झांकी के दर्शन किए। इसके बाद कृष्ण भंडार के अधिकारी सुधाकर शास्त्री ने मंदिर की परंपरा अनुसार उन्हें उपरना ओढ़ाकर व श्रीजी का प्रसाद भेंट कर स्वागत किया। साथ ही, जिला कलेक्टर को मंदिर की नई दर्शन व्यवस्था की जानकारी दी गई। इस अवसर पर भाजपा नेता प्रदीप काबरा, परेश सोनी सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
दर्शन के बाद कलेक्टर हसीजा ने स्थानीय न्यू कोट्टजे में उपखंड अधिकारी से चर्चा की और फिर राजसमंद के लिए रवाना हो गए, जहां वे आज जिला कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे। उल्लेखनीय है कि अरुण कुमार हसीजा पूर्व में नाथद्वारा के उपखंड अधिकारी के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं