नाथद्वारा से गोविन्द त्रिपाठी। की रिपोर्ट
राजसमंद जिले के देलवाड़ा कस्बे में बुधवार दोपहर नेशनल हाईवे-8 पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब चार वाहनों की जोरदार टक्कर के बाद तीन बड़े वाहनों में भीषण आग लग गई। हादसे के बाद दो किलोमीटर दूर से ही काले धुएं का गुबार देखा गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही हाइवे मोबाइल, देलवाड़ा थाना पुलिस, नाथद्वारा दमकल और टोल रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के अनुसार, उदयपुर की ओर से आ रहे कंटेनर चालक ने आगे चल रही गाड़ी को बचाने के प्रयास में नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रहे ट्रेलर से उसकी टक्कर हो गई। इसी दौरान पीछे से आ रहा एक और ट्रेलर भी हादसे की चपेट में आ गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो ट्रेलर और एक कंटेनर में आग सुलग उठी। गनीमत रही कि सभी ट्रक ड्राइवर और खलासी समय रहते बाहर निकल आए, वहीं कार सवार लोगों को भी मामूली चोटें आईं।
देलवाड़ा पुलिस ने टोल रेस्क्यू टीम की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क के किनारे हटवाया और ट्रैफिक को सुचारू किया। इस हादसे ने एक बार फिर हाईवे पर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरों को उजागर कर दिया है