राजसमंद जिले के खमनोर क्षेत्र में बुधवार दोपहर बाद तेज आधी के साथ बारिश हुई, जिसके चलते अस्थाई दुकानों के टीन टप्पर उड़ कर सडक़ पर आ गये, विद्युत लाइने क्षतिग्रस्त हुई तो वही कई पेड़ धराशाई हो गए ।
तेज आंधी के चलते दर्जन भर से अधिक गांवो की विद्युत सप्लाई बंद हो गई,
वहीं कल महाराणा प्रताप जयंती पर कल शाहीबाग में लगाने वाले मेले पर अंधी तूफान का सबसे अधिक असर हुआ जहां समारोह के लिए लगाया गया टेंट धराशाई हो गया व मेले के लिए लगाई गई अस्थाई दुकानों के टीन टप्पर उड़ गए, सभी सामान सड़क कर बिखर गया व बारिश के पानी से भी काफी ज्यादा नुकसान हुआ,
दोपहर तक जहां तापमान 38 डिग्री के ऊपर पहुंच चुका था वहीं दोपहर बाद अचानक बादल आ गये ओर आधी बारिश ने कोहराम मचा दिया ।
आंधी इतनी तेज थी कि अस्थाई दुकानों में लगे टीन टप्पर उड़ कर सडक़ पर आ गये और कई पेड़ धराशाई हो गये,विद्युत लाइन में पेड़ गिरने के कारण विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई, लेकिन फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नही है ।
रिपोर्ट- गोविन्द त्रिपाठी
