रिपोर्ट- प्रवीण कुमार मेहता
डूंगला। ब्लॉक क्षेत्र के निजी स्कूल संगठन के पदाधिकारीयों ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सोंपा। निजी स्कूल एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्र में बिना मान्यता चलने वाले स्कूलों पर कठोर कार्रवाई हो एवं बिना नियमों की पालन किया विद्यालय संचालकों द्वारा किए जा रहे भ्रामक प्रचार पर भी लगाम लगे। ज्ञापन में मंगलवाड चौराहे पर शेखावाटी सैनिक स्कूल के नाम से किसी बिना मान्यता के स्कूल संचालित होने की जानकारी देते हुए उक्त विद्यालय के संबंध में पूर्ण जानकारी लेने व नियम विरुद्ध हो रहे संचालन के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान डूंगला ब्लॉक क्षेत्र के निजी स्कूल संगठन के सभी पदाधिकारी एवं संचालक मौजूद रहे।