रिपोर्ट – प्रवीण कुमार मेहता
सोमवार को डूंगला उपखंड के पिपलेश्वर महादेव मंदिर, प्रेमनगर से महिला मंडल के नेतृत्व में भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा प्रेमनगर स्थित पिपलेश्वर महादेव से प्रारंभ होकर सादर बाजार, अटल चौक, बस स्टैंड होते हुए श्री गरालेश्वर महादेव मंदिर, गरावला तक पहुंची। यात्रा के दौरान महिला श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से भगवान शिव के जयकारे लगाए और पूरे रास्ते डीजे की धुनों पर नाचते-गाते आगे बढ़ीं।
यात्रा में पूरे गांव की दर्जनों महिला श्रद्धालु श्रद्धापूर्वक शामिल हुईं। जगह-जगह फूलों से यात्रा का स्वागत किया गया और श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की गई। गरालेश्वर महादेव मंदिर पहुंचने पर सभी महिलाओं ने सामूहिक रूप से अभिषेक कर क्षेत्र की खुशहाली और कल्याण की कामना की।
यात्रा के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस टीम तैनात रही और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कावड़ यात्रा शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई।
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में आशा कुँवर परिहार, यशोदा सेन, किरण सिसोदिया, खुशबू कुँवर, माया कुँवर सहित कई महिलाओं का विशेष योगदान रहा।