नाथद्वारा। राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) का एकदिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम नाथद्वारा में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में प्रदेश संरक्षक सियाराम शर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार शर्मा की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान संघ की ओर से मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया गया।
प्रशिक्षण सत्र में वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता, प्रधानाचार्य से प्रधानाचार्य तथा शिक्षकों के स्थानांतरण नीति में पारदर्शिता लाने की मांग प्रमुखता से उठाई गई। इस अवसर पर प्रदेश स्तर के जिला अध्यक्ष एवं जिला मंत्री सहित बड़ी संख्या में शिक्षक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
प्रदेश संरक्षक सियाराम शर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार शर्मा ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि संघ सदैव शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे संगठन की मजबूती के लिए एकजुट होकर कार्य करें।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए और आगामी गतिविधियों की रूपरेखा पर चर्चा की गई।