गंगरार: उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में हुई साप्ताहिक विभागीय समीक्षा बैठक, वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान और योग दिवस पर विशेष जोर

रिपोर्ट :- चंद्र प्रकाश बिलवाल

आज दिनांक 03.06.2025 को पंकज बडगूजर उपखण्ड अधिकारी गंगरार की अध्यक्षता
में साप्ताहिक विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन पंचायत समिति वी सी कक्ष में किया गया। जिसमे पुष्पेन्द्र सिंह राजावत तहसीलदार गंगरार, राम प्रसाद खटीक नायब तहसीलदार साडास, देवी लाल बलाई विकास अधिकारी गंगरार एवं सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में वन्दे गंगा जल संरक्षण जन अभियान 05 जून से 20 जून तक के लिए विकास अधिकारी गंगरार को नोडल अधिकारी नियुक्त कर कार्य योजना बनाने के निर्देश
दिए गए एवं सभी विभागों के अधिकारीगण को अभियान के सफल संचालन हेतु निर्देश प्रदान किये गए। 21 जून 2025 को अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाये जाने हेतु आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त कर निर्देश दिए गए की जन प्रतिनिधियों से संपर्क कर आम जन को योग दिवस पर उपस्थित होने के लिए सूचित करें । आगामी मानसून की स्थिति में आपदा एवं बाढ़ नियन्त्रण के लिए तहसीलदार गंगरार को निर्देश दिए गए। खण्ड
मुख्य चिकित्सा गंगरार से आयोजित होने वाले दिव्यांग सर्वे की समीक्षा की गयी । जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग गंगरार को टेंकर से जल आपूर्ति की समीक्षा की गई। सहायक अभियंता अ. वि.वि.एन.एल गंगरार को निर्देश दिए गए की तेज हवा के चलते ढीले तारों की मरम्मत की जावे एवं आवश्यक रख रखाव के निर्देश दिए गए। सहायक अभियंता सार्वजानिक निर्माण विभाग गंगरार निर्देशित किया गया की मानसून से पहले गड्ढे को भराव एवं सड़क मरम्मत कार्य किया जाना सुनिश्चित करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *