गंगरार: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तुम्बडिया के समाज सेवा शिविर में विद्यार्थियों ने दिया स्वच्छता का संदेश

सार्वजनिक स्थलों की सफाई कर बच्चों ने निभाई सामाजिक जिम्मेदारी


राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तुम्बडिया में चल रहे समाज सेवा शिविर के दसवें दिन विद्यार्थियों ने सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता का संदेश देते हुए रामलीला मैदान, पानी की टंकी और पशुओं की पानी पीने की खेली की सफाई की। इस श्रमदान के माध्यम से बच्चों ने न सिर्फ स्वच्छता के महत्व को समझा, बल्कि पूरे गांव को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया।

पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सोहनलाल चौधरी ने बताया कि समाज सेवा शिविर 17 मई से प्रारंभ हुआ है, जिसमें 11वीं कक्षा के सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। शिविर प्रभारी भरत कुमार साहू के निर्देशन में दल नायक लोकेश कुमार धाकड़, कालू लाल धाकड़, रोहित धाकड़, रघुवीर सिंह, रतन सिंह, अनु गाडरी, मनसा जाट, अंजू कंवर, सुमन कंवर, कोमल धाकड़, माया मीणा सहित कई विद्यार्थी सक्रिय रूप से शामिल हुए।

विद्यालय के शारीरिक शिक्षक राधेश्याम खटीक ने बताया कि ऐसे शिविरों के आयोजन से विद्यार्थियों में सामाजिक जिम्मेदारी और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ती है।
समाज सेवा शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों ने गांववासियों को साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया और स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई।

गंगरार से चंद्र प्रकाश बिलवाल रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *