रिपोर्ट- प्रवीण कुमार मेहता
डूंगला: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलोदा की बालिकाओं ने मारी बाजी
10 में से 5 (पांच ) छात्राओं ने 75 % से अधिक अंक प्राप्त कर गार्गी पुरस्कार प्राप्त किया
स्थानीय विद्यालय की कक्षा 12 की छात्रा विद्या जनवा ने 94% एवं अंजलि व्यास ने 92.60 % अंक प्राप्त करके विद्यालय को 90 प्लस में परिणाम दिया
आज घोषित हुए परीक्षा परिणाम में कक्षा 12 की छात्रा विद्या जनवा, अंजलि व्यास ,पूनम जनवा ,चेतना जनवा एवं अंजू मेघवाल ने गार्गी पुरस्कार जीतकर अपना स्वयं का , अपने पिता का एवं विद्यालय का नाम रोशन कर गांव का गौरव बढ़ाया हे। छात्रों में भी भागीरथ रावत ने मारी बाजी 81% बनाकर छात्र वर्ग में कक्षा में रहे प्रथम सभी छात्र-छात्राओं ने तैयारी करके विद्यालय के नाम को रोशन किया है कुल प्रविष्टि 23 छात्रों में से ,14 छात्र प्रथम ,आठ द्वितीय एवं एक तृतीय रहे हैं विद्यालय के शत प्रतिशत परिणाम के लिए सभी छात्रों को ,उनके अभिभावकों को एवं समस्त स्टाफ को बहुत-बहुत धन्यवाद एवं बधाई