चित्तौड़गढ़, डूंगला थाना पुलिस ने आम शांति भंग करने और आर्म्स एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से बिना लाइसेंस के 19 जिंदा कारतूस वाली बारह बोर बंदूक और एक धारदार छुरी बरामद की है।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन एवं डीएसपी बड़ीसादड़ी देशराज कुलदीप के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी डूंगला अमृतलाल (उपनिरीक्षक) व उनकी टीम ने यह कार्रवाई की। 7 जुलाई की रात निर्माणाधीन रामेश्वरम महादेव मंदिर क्षतिग्रस्त होने की घटना के बाद थाना क्षेत्र में धारा 163 बीएनएस के तहत नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान डूंगला निवासी 48 वर्षीय कालुखां पुत्र दौलत खां को अवैध हथियारों के साथ पकड़ा गया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हथियार और एम्युनेशन जब्त किए। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है और मामले में आगे की जांच जारी है।
इस कार्रवाई में थानाधिकारी अमृतलाल, एएसआई प्रतापसिंह, सुमेरसिंह, कांस्टेबल रमेश और बाबुलाल शामिल रहे।
पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्कता और सख्ती बरतने का संदेश दिया है।