ग्रामीण सेवा शिविर में भूमि विवाद सहित अनेक प्रकरणों का निस्तारण

रिपोर्ट- प्रवीण कुमार मेहता
उपखंड डूंगला क्षेत्र की ग्राम पंचायत आलोद एवं सेमलिया में ग्रामीण सेवा शिविर 2025 का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य गाँव-गाँव तक प्रशासन को पहुँचाकर आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करना रहा।

शिविर के दौरान लंबे समय से चल रहे कई विवाद एवं समस्याओं का फैसला हुआ। ग्राम आलोद एवं हरनाथपुरा स्कूल के खेल मैदान से जुड़ा गतिरोध समाप्त किया गया। इसी प्रकार देवीलाल और रामनारायण के बीच वर्षों से लंबित कृषि भूमि विवाद आपसी सहमति से सुलझा लिया गया, जिससे परिवारों में सौहार्द और भाईचारा फिर से स्थापित हुआ।

शिविर में विभिन्न विभागों की ओर से कार्य किए गए—

  • राजस्व विभाग: नामांतरण, गिरदावरी सुधार, खातेदारी विवाद और प्रमाण पत्र जारी।
  • सामाजिक न्याय विभाग: पेंशन प्रकरणों का निराकरण और पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति।
  • चिकित्सा विभाग: निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और दवा वितरण।
  • महिला एवं बाल विकास विभाग: पालना योजना और पोषण अभियान के तहत लाभ प्रदान।
  • कृषि विभाग: किसानों को तकनीकी मार्गदर्शन व योजनाओं की जानकारी।
  • विद्युत विभाग: बिल सुधार, नए कनेक्शन और अन्य शिकायतों का निस्तारण।

शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे और अधिकांश समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष मामलों को प्राथमिकता से हल करने के निर्देश दिए गए।

ग्राम पंचायत ने आलोद विद्यालय के खेल मैदान की फेंसिंग के लिए ₹2 लाख जारी करने की घोषणा भी की। ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए सरकार की योजनाओं की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *