जिले के जावदा थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में तीन साल से फरार चल रहे पांच हजार रुपये के इनामी और जिला स्तर के टॉप-10 वांछित अपराधी महेंद्र उर्फ मेम्बर बंजारा को जावदा पुलिस ने आज दबिश देकर गिरफ्तार किया। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान एक अन्य वारंटी श्यामलाल को भी गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि जिले के विभिन्न प्रकरणों में लंबे समय से फरार वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा भगवत सिंह हिगंड के निर्देशन और डीएसपी कमल प्रसाद मीणा के सुपरविजन में थानाधिकारी देवेन्द्र कुमार और उनकी टीम—एएसआई गोवर्धन सिंह, कॉन्स्टेबल कमलेश, प्रेमाराम, अजय सिंह, नरेन्द्र सिंह और कन्हैयालाल ने संयुक्त कार्रवाई की।
टीम ने सूचना के आधार पर मौजा पतलोई पहुंचकर महेंद्र उर्फ मेम्बर बंजारा के निवास पर दबिश दी। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगा, लेकिन पुलिस ने बारिश के दौरान पानी भरे खेतों में पीछा करके उसे धर दबोचा। इसके बाद, एक अन्य मामले के वारंटी श्यामलाल को भी मौजा बण्डई में उसके निवास से गिरफ्तार किया गया।
महेंद्र बंजारा तीन साल से फरार चल रहा था और उसके खिलाफ विभिन्न संगीन वारदातों के मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी पर जिला स्तर पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थानीय नागरिकों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।