चित्तौड़गढ़, 28 जून।
जिले की राशमी थाना पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्विफ्ट कार से 203 ग्राम एम.डी.एम.ए मोली पाउडर (मिथाइलीन डाई ऑक्सी मेथाम्फेटामाइन) जब्त किया है। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
नाकाबंदी के दौरान कार से बरामद हुआ नशीला पदार्थ
जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए सभी थानाधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में एएसपी सरिता सिंह और डीएसपी गंगरार प्रभुलाल कुमावत के निर्देशन में थानाधिकारी राशमी देवेन्द्र सिंह देवल के नेतृत्व में पुलिस टीम शनिवार को भीमगढ़ रोड, सरहद भोपलाई पर नाकाबंदी कर रही थी।
इसी दौरान एक संदिग्ध स्विफ्ट कार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ने कार को तेज गति से भगाने की कोशिश की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सरकारी वाहन को आगे लगाकर कार को रुकवाया। तलाशी के दौरान कार के गियर बॉक्स के पास पॉलिथीन की थैली में 203 ग्राम एम.डी.एम.ए मोली पाउडर बरामद हुआ।
आरोपी गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज
पुलिस ने कार चालक आबिद हुसैन पुत्र मोहम्मद हुसैन (32 वर्ष), निवासी राशमी (हाल गन्दरफ, थाना राशमी) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने नशीला पदार्थ और कार दोनों को जब्त कर लिया है।
पुलिस की सतर्कता से बड़ी तस्करी नाकाम
इस कार्रवाई में थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह देवल, एएसआई सुभाष चंद्र, कांस्टेबल रमेश विश्नोई, चतरदान, सज्जन सिंह, अर्जुन लाल और रामचंद्र की अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।