वाहन चोरी का शातिर आरोपी गिरफ्तार, आधा दर्जन वारदातों का खुलासा

चित्तौड़गढ़, 28 जून:
निकुम्भ थाना पुलिस ने क्षेत्र में लगातार हो रही वाहन चोरी और लूट की वारदातों में लिप्त शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी उदयलाल मोग्या (23 वर्ष), निवासी टपरिया खेड़ी, थाना निकुम्भ को गुजरात के सूरत से धर दबोचा। आरोपी थाना स्तर के टॉप टेन वांटेड अपराधियों में शामिल था।

आधा दर्जन वारदातों में शामिल

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि आरोपी उदयलाल मोग्या निकुम्भ, बड़ीसादड़ी, मंगलवाड़ और मण्डफिया थाना क्षेत्रों में चोरी और लूट की कई वारदातों में शामिल रहा है। आरोपी के खिलाफ एक माह पूर्व भालोट गांव से फिरोज खान की मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज हुआ था। पुलिस टीम ने तकनीकी जांच, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल डाटा के विश्लेषण के आधार पर आरोपी की पहचान की और उसे सूरत से गिरफ्तार किया।

लूट और चोरी की वारदातें

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर दिन में सुनसान जगहों से मोटरसाइकिलें चुराता था और रास्ते में अकेली महिलाओं को देखकर गहनों की लूट करता था। वारदात के दौरान आरोपी मोबाइल फोन बंद कर देता था ताकि उसकी लोकेशन ट्रेस न हो सके। गिरोह का मुख्य सरगना प्रतापगढ़ जिले का हिस्ट्रीशीटर कंवरलाल बावरी है, जो अलग-अलग वारदातों में अलग-अलग साथियों को शामिल करता था।

आरोपी के खिलाफ दर्ज प्रमुख वारदातें

  1. 11 मई 2025: भाटो का मिन्नाणा माइंस पर सो रहे चौकीदारों से मारपीट कर एक बंदूक, बाइक, केबल, नगदी और सोने के लोंग की लूट।
  2. 18 मई 2025: पालाखेड़ी में घर में सोई महिला के गले से मारपीट कर मांदलिया लूट।
  3. 20 मई 2025: खरदेवला (बड़ीसादड़ी) में रास्ते जाती महिला का मांदलिया छीनना।
  4. 21 मई 2025: मंडफिया और भालोट से मोटरसाइकिल चोरी।
  5. 21 मई 2025: मंगलवाड़ के नंगावली गांव के पास महिला को डरा-धमका कर टॉप्स लूटना।

पुलिस की सतर्कता और तकनीकी जांच से सफलता

एएसपी सरिता सिंह, डीएसपी देशराज कुलदीप और थानाधिकारी रामसिंह के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने सायबर सेल की मदद से आरोपी तक पहुंच बनाई। आरोपी से घटना में प्रयुक्त बाइक भी जब्त कर ली गई है और आगे की पूछताछ जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *