डूंगला (चित्तौड़गढ़)। डूंगला उपखण्ड कार्यालय पर आज दोपहर चित्तौड़गढ़ और उदयपुर जिले के सैकड़ों अफीम किसानों ने धरना प्रदर्शन कर राजस्थान सरकार के नाम उपखण्ड अधिकारी ईश्वर लाल खटीक और बड़ीसादड़ी पुलिस उप अधीक्षक देशराज को ज्ञापन सौंपा।

किसानों ने ज्ञापन में मांग की कि अफीम डोडा चुरा नस्टीकरण की एवज में उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए। साथ ही, सीपीएस पद्धति को समाप्त कर अफीम लुवाई-चिराई की प्रक्रिया बहाल की जाए और अफीम का भाव अंतरराष्ट्रीय दरों के अनुसार तय किया जाए। किसानों ने पिछले वर्ष मार्फिन के आधार पर काटे गए अफीम पट्टों को पुनः बहाल करने सहित अन्य कई मांगें भी रखीं।
धरना स्थल पर किसानों में सरकार की नीतियों को लेकर खासा आक्रोश देखने को मिला। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।