अल्टो कार में 2 किलो से अधिक अवैध अफीम के साथ दो आरोपी गिरफ्तार।

चित्तौड़गढ़, 17 जून। जिले की कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने सोमवार को नाकाबंदी के दौरान एक अल्टो कार में अवैध रूप से परिवहन की जा रही 2 किलो 23 ग्राम अवैध अफीम को जब्त कर जालौर जिले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

     जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ श्री सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ कार्यवाही हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत अधिकाधिक कार्यवाही करने के लिए एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह के मार्गदर्शन, डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के सुपरविजन एवं थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा राम सुमेर पु.नि.  के निर्देश पर सोमवार को कन्हैया लाल उप निरीक्षक ईन्चार्ज थाना कोतवाली निम्बाहैडा व पुलिस जाप्ता हैड कानि हरविन्दर सिंह, कानि. रणजीत, राकेश, विजयसिंह, रामकेश, हेमन्त व बहादुर सिह द्वारा कल्याणपुरा ओवर ब्रिज के नीचे सरहद पिपलिया कलां पर नाकाबन्दी की जा रही थी। इसी दौरान नीमच की तरफ से अल्टो कार आई जिसको बामुश्किल रोका जाकर अल्टो कार की तलाशी ली गई तो 04 पारदर्शी प्लास्टिक की थैलियो मे भरी अवैध अफीम का कुल वजन 2 किलो 23 ग्राम मय प्लास्टिक की थैलियो के अवैध अफीम जप्त किया जाकर आरोपी जालौर जिले के करडा थानांतर्गत करवाडा निवासी 32 वर्षीय देवीलाल पुत्र वीराराम बिश्नोई व जालौर जिले के करडा थानांतर्गत मोखातरा निवासी 32 वर्षीय बाबुलाल पुत्र भारमल बिश्नोई को गिरफतार किया जाकर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *