चोरी के ट्रैक्टर व ट्राली बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार।

चित्तौड़गढ़, 16 जून। बड़ीसादड़ी थाना क्षेत्र के भोपतपुरा में पामेचा पैट्रोल पम्प व भाटिया शोरूम के पास से 10 दिन पूर्व चोरी गये ट्रैक्टर ट्रॉली के मामले का खुलासा करते हुए बड़ीसादड़ी थाना पुलिस ने चोरी के ट्रैक्टर ट्रॉली को बरामद कर एमपी के रतलाम जिले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं मामले में वांछित एक आरोपी को नामजद किया है।

पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि 06 जून को बड़ीसादड़ी थाना क्षेत्र के भोपतपुरा में पामेचा पैट्रोल पम्प व भाटिया शोरूम के पास से रघुवीर सिंह पुत्र किरेन्द्र सिंह राणावत राजपूत निवासी खाखरिया जी खेडा पुलिस थाना बड़ीसादडी का ट्रैक्टर व ट्रॉली कोई अज्ञात बदमाश चुरा कर ले जाने के मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच एएसआई प्रकाश चंद्र के जिम्मे की गई। मामले में आरोपियों की तलाश कर चोरी के माल की बरामदगी हेतु एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह के मार्गदर्शन व डीएसपी बड़ीसादड़ी देशराज कुलदीप के सुपरविजन में थानाधिकारी बडीसादडी कमल चन्द पु.नि. के निर्देश पर एएसपी प्रकाशचन्द्र के नेतृत्व में कानि. प्रेमाराम, रूपाराम, गोगाराम, जीतराम, नानूराम व भरत की टीम गठित की गई। टीम को आसुचना संकलन व मुखबिर से सुचना मिली कि एमपी के रतलाम जिले के शिवगढ़ थानांतर्गत सुनारी के पास जंगल मे उक्त प्रकरण का चोरी हुआ ट्रैक्टर व ट्रॉली पड़े हैं। मुखबीर के बतायेनुसार सुनारी थाना शिवगढ़ जिला रतलाम एमपी पहुचं ट्रैक्टर मय ट्राली मिलने पर जब्त कर संदिग्ध आरोपियों की तलाश की गई।
मामले में आरोपी पप्पू पुत्र बागू जोडिया भील उम्र 22 साल निवासी चिकनी पुलिस थाना बाजना हाल निवासी नई सुनारी पुलिस थाना शिवगढ जिला रतलाम व सुनिल पुत्र सुखराम गोदा भील उम्र 20 साल निवासी नई सुनारी पुलिस थाना शिवगढ जिला रतलाम को डिटेन कर पुछताछ की गई तो आरोपियों द्वारा दिनांक 06 जून को रात्रि में करीब 01-02 बजे के करीब उक्त ट्रैक्टर मय ट्राली अपने साथी करण पुत्र पूना वसुनिया निवासी खाखरा पाडा पुलिस थाना शिवगढ़ जिला रतलाम के साथ मिलकर चोरी कर ले जाना बताया। जिससे पुछताछ के बाद उक्त दोनो आरोपियों पप्पू जोडिया व सुनिल गोदा को गिरफतार किया गया व ट्रैक्टर मय ट्राली बरामद की जाकर अनुसंधान किया गया। प्रकरण में साथी आरोपी करण वसुनिया की तलाश जारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *