पानी की मोटरें चोर गिरोह का सदस्य चढ़ा पुलिस के हत्थेआधा दर्जन वारदातों का खुलासा।पानी की मोटरे सहीत एक मोटरसाईकिल बरामद।

चित्तौड़गढ़, जिले की बिजयपुर थाना पुलिस ने कुओ से पानी की मोटरें व मोटरसाईकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर पानी की मोटरे सहीत चोरी की एक मोटरसाईकिल बरामद की है, आरोपी से करीब आधा दर्जन वारदातों का खुलासा हुआ है। पुलिस की नाकाबंदी के दौरान आरोपी हत्थे चढ़ा।

जिला पुलिस अधीक्षक  सुधीर जोशी ने बताया कि थानाधिकारी बिजयपुर प्रभुसिंह चुण्डावत व पुलिस टीम द्वारा एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन व डीएसपी ग्रामीण चितौडगढ शिवप्रकाश टेलर के सुपरविजन में अवैध गतिविधियों की निगरानी व धरपकड़ हेतु शुक्रवार को बिजयपुर से कनेरा की तरफ रास्या मंगरी तिराया पर नाकाबन्दी की जा रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति बिच में एक प्लास्टिक के कटटे में कोई भारी सामान लेकर आये जो एकाएक पुलिस नाकाबन्दी को देखकर पिछे मुड भागने लगे, जिन्हे नाकाबन्दी टीम द्वारा पिछा कर एक व्यक्ति को पकडा व मोटरसाईकिल पर रखे कटटे को चैक किया तो उसमें भारी पानी की मोटरें पाई गई। पकडे गये व्यक्ति बेगूं थानांतर्गत कुलाटीया निवासी रतनदास पुत्र हाबु दास से मोटरों के बारे मे पुछताछ कि गई तो संतोषप्रद जबाव नही दिया। जब तसल्ली पुर्वक पुछताछ की गई तों मोटरे रास्या मंगरी व कर्मा खेडा के पास कुओं से चोरी करना बताया। भागे गये व्यक्ति का नाम पुछा तो भैरूलाल पुत्र चुन्नीलाल भील निवासी देदीया थाना बैगु जिला चितौडगढ़ होना बताया। आरोपी से बरामद मोटरें चोरी के संबंध में प्रकरण होने से मौके से ही रतनदास के कब्जे से पानी की मोटरें व मोटरसाईकिल बरामद की गई। पुलिस की विस्तृत पुछताछ में आरोपी ने पानी की मोटरें चोरी की करीब आधा दर्जन वारदातें कर्मा खेडा, रास्या मंगरी व एमपी में रतनगढ़ थाना क्षेत्र के गाँव से किया जाना बताया। गिरफतार आरोपी से विस्तृत पुछताछ की जा रही है। साथी आरोपी की भी तलाश प्रारम्भ की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *