चित्तौड़गढ़, 9 जून 2025 —
डूंगला तहसील में अफीम किसान संघ की एक अहम बैठक एलवा माता मंदिर परिसर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता दुर्गेश जोशी ने की, जिसमें सर्वसम्मति से तहसील स्तर की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस बैठक में सक्रिय और वरिष्ठ किसानों की उपस्थिति रही।
नई कार्यकारिणी में ये सदस्य चुने गए:
तहसील अध्यक्ष: भगवती लाल व्यास (अरनेड)
कोषाध्यक्ष: चुन्नीलाल
महामंत्री: रामेश्वर (बिलोट)
सचिव: मोहन तेली
उपमंत्री: हीरालाल डांगी
उपाध्यक्षगण: दुर्गेश (मंगलवाड़), शोभा लाल (भाटोली गुजरान), दिलीप जी (खटोड़, चिकारड़ा), नानूराम शर्मा (कटेरा), उदयलाल डांगी (करसाना)
मीडिया प्रभारी: राजमल जी तेली (डूंगला), अरविंद जाट
कार्यकारिणी के सभी सदस्यों का पारंपरिक साफा व उपर्णा पहनाकर स्वागत किया गया।
अफीम किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध
दुर्गेश जोशी ने नवगठित टीम को बधाई देते हुए भरोसा जताया कि यह टीम अफीम किसानों की समस्याओं के समाधान और अधिकारों की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाएगी। अफीम किसान संघ पूर्व में भी डोडा चूरा नष्टीकरण का विरोध, सीपीएस मार्फीन को हटाने, अफीम का उचित मूल्य तय करने जैसे कई अहम मुद्दों को लेकर चित्तौड़गढ़ व उदयपुर जिलों में आंदोलन कर चुका है।
संघ ने आपदा राहत में भी योगदान देते हुए सांसद सीपी जोशी के नेतृत्व में ₹1.21 लाख की राशि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन सेना को प्रदान की थी।
अगली बैठक 14 जून को
सभी सदस्यों ने आगामी बैठक 14 जून 2025 को आयोजित करने का प्रस्ताव पारित किया, जिसमें सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम दक के मुख्य आतिथ्य में अफीम किसानों से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
















