चित्तौड़गढ़ जिले में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गुरुवार को भोपाल सागर में होने वाली यात्रा की तैयारी का आज देर तक सांसद सीपी जोशी, सहकारिता मंत्री गौतम दक, गृह, गोपालन, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने मुंगाना में हेलीपैड तथा भोपाल सागर में महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थल तथा सभा स्थल का निरीक्षण किया एवं तैयारी को अंतिम रूप दिया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर आलोक रंजन, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी सहित आला अधिकारी एवं जनप्रतिनिधी गण उपस्थित रहे
