चित्तौड़गढ़: अफीम किसानों ने राष्ट्रीय रक्षा कोष में दिया 1,21,000 रुपये, सेना और प्रधानमंत्री को किया सम्मानित

चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला क्षेत्र के अफीम किसानों ने देश की सुरक्षा और राष्ट्रीय शौर्य के प्रति आभार प्रकट करते हुए बुधवार को राष्ट्रीय रक्षा कोष में 1,21,000 रुपये का चेक भेंट किया। यह राशि सांसद सीपी जोशी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर आलोक रंजन को सौंपी गई। किसानों ने यह योगदान हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पहलगाम में आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई और भारतीय सेना के साहस को सलाम करते हुए दिया।

इस मौके पर अफीम किसान संघ अध्यक्ष दुर्गेश जोशी, निंबाहेड़ा पंचायत समिति प्रधान बगदीराम धाकड़, जिला महामंत्री रघुजी शर्मा सहित डूंगला तहसील के सैकड़ों किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सांसद सीपी जोशी और जिला कलेक्टर आलोक रंजन का साफा पहनाकर सम्मान किया।
किसानों ने देश की सेवा और सेना के शौर्य के प्रति जोश बनाए रखने के लिए नारेबाजी भी की।
इस आयोजन में भगवती लाल व्यास, रामेश्वर लाल कुमावत, श्याम पिराना, प्रह्लाद, दुर्गेश अहीर, भेरू लाल, मोहन शर्मा, उदय लाल, चुन्नीलाल, प्रफुल्ल पाटीदार, भगवती लाल, राजमल तेली, श्रीलाल, छोगा लाल, बालूलाल, गोपी लाल, लालू राम, मनोहर गंगाराम सहित सैकड़ों किसान शामिल हुए।
किसानों ने एक स्वर में भारतीय सेना और प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए देश की रक्षा के लिए समर्पित रहने का संकल्प दोहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *