चित्तौड़गढ़- मोबाईल चोरी का आदतन आरोपी गिरफतार,चोरी के 26 मोबाईल बरामद।

चित्तौड़गढ़,जिले की भादसोड़ा थाना पुलिस ने मोबाईल चोरी के आदतन अपराधी को गिरफ्तार कर भादसोड़ा सहित अन्य कई स्थानों से चोरी किये गए 26 मोबाईल बरामद किए हैं। आरोपी होटलों व घर मे सुबह के समय घुस कर चार्ज में लगे व सुने पड़े मोबाईल को चुराने का आदी हैं।पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ़ सुधीर जोशी ने बताया कि 09 अप्रैल को भादसोड़ा थाने के सोहनखेड़ा निवासी रामेश्वर लाल नायक का टेकनों स्पार्क कंपनी का मोबाईल घर पर सुबह सोते समय पास से कोई अज्ञात बदमाश चुरा ले जाने के मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच की गई।
एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह, डीएसपी भदेसर अनिल शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी भादसोड़ा घेवरचन्द के निर्देश पर एएसआई सुरेशलाल, कांस्टेबल प्रकाश, रतनलाल, विनोद व प्रकाश द्वारा तकनीकी सहायता एवं मुखबिर की सुचना अनुसार आरोपी एमपी के मंदसौर जिले के शारदा स्कुल के पास पिपलिया मण्डी निवासी 41 वर्षीय भगवती प्रसाद पुत्र सत्यनारायण व्यास को गिरफतार किया गया। जिसकी निशादेही से प्रकरण का मोबाईल एवं अन्य स्थानो से चोरी किये गये विभिन्न कम्पनीयो के 25 मोबाईल सहित कुल 26 मोबाईल बरामद किए गये।

आरोपी द्वारा धार्मिक स्थल, होटल, ढाबो, धर्मशाला में सो रहे यात्रीयो का चार्ज में लगे मोबाईल चुराना एवं घरो मे घुसकर मोबाईल चोरी करना। आरोपी द्वारा चोरी की वारदात लोग गहरी नीद में सो रहे वक्त सुबह के समय 2-5 बजे का होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *