चित्तौड़गढ़,
डूंगला कस्बे में 7 जुलाई को निर्माणाधीन रामेश्वरम महादेव मंदिर को क्षतिग्रस्त करने की घटना के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि मंदिर के पुजारी हीरालाल जाट की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया था। घटना के तुरंत बाद एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह और डीएसपी बड़ीसादड़ी देशराज कुलदीप के मार्गदर्शन में डूंगला थानाधिकारी अमृतलाल (उपनिरीक्षक) के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम ने सघन अनुसंधान और तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपी मुस्लिम मोहल्ला डूंगला निवासी 28 वर्षीय सलमान खां मेवाती पुत्र अजीज खां उर्फ बुग्गा मेवाती को गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की जांच जारी है।
इस कार्रवाई में डूंगला, कोतवाली निम्बाहेडा, मंगलवाड, निकुम्भ थानों की टीमें और जिला साइबर सेल चित्तौड़गढ़ का विशेष सहयोग रहा। डूंगला थाने के कांस्टेबल ओमप्रकाश का भी इस सफलता में महत्वपूर्ण योगदान रहा।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है और किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।