बड़ीसादड़ी। आगामी वर्षावास के लिए बुधवार को नगर के समता भवन में साधुमार्गी जैन संघ के आचार्य रामलाल मसा की आज्ञानुवर्ती साध्वी पूर्वी श्री मसा, सु श्रिया मसा, शिक्षिता श्री मसा एवं शंशाक श्री मसा का मंगल प्रवेश हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं साध्वी मंडल की आगवानी के लिए अहिंसा नगर तक पहुंचे।
श्रद्धालु जुलूस के रूप में घण्टाघर चौराहा, शोभनाथ मंदिर, ब्रह्मपुरी, रामद्वारा जैन मंदिर होते हुए समता भवन पहुंचे, जहां साध्वी मंडल ने वर्षावास की अनुमति लेकर विधिवत प्रवेश किया। समता भवन में साध्वी मंडल के स्वागत में भक्ति भाव से ओतप्रोत वातावरण रहा।

इधर, दूसरी ओर कानोड़ में वर्षावास के लिए विहार कर रहे मनीष मुनि मसा एवं संत मंडल भी बड़ीसादड़ी पहुंचे, जिनकी भी श्रद्धालुओं द्वारा भव्य आगवानी की गई।
इस अवसर पर नगर में धार्मिक उत्साह का माहौल देखने को मिला और श्रद्धालुओं ने साध्वी एवं संत मंडल के मंगल वर्षावास की कामना की।