बड़ीसादड़ी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़े के अंतर्गत उपखंड के विनायका एवं पंडेड़ा पंचायत में बुधवार को एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर आलोक रंजन के निर्देशन में आयोजित इस शिविर का नेतृत्व एसडीएम प्रवीण मीणा ने किया। शिविर में विभिन्न विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे और ग्रामीणों की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुनते हुए त्वरित समाधान किया।
शिविर संयोजक भगवत सिंह शक्तावत ने जानकारी देते हुए बताया कि भुरकिया कलां निवासी प्यारी बाई पत्नी भुरालाल खारोल को पुस्तैनी पट्टा प्रशासक राजकुमार जाट द्वारा प्रदान किया गया। शिविर में ऊर्जा विभाग, खाद्य विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्व विभाग, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग, पशुपालन विभाग और चिकित्सा विभाग के अधिकारी सेवा देते नजर आए।
इस अवसर पर एसडीएम प्रवीण मीणा ने वृक्षारोपण करते हुए विद्यार्थियों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं, इनकी रक्षा करना हम सभी का फर्ज है। साथ ही विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें भी वितरित की गईं।
शिविर में तहसीलदार पंकज कलासुआ, नायब तहसीलदार मदन लाल, अतिरिक्त विकास अधिकारी खेमराज मीणा, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी भावेश चंपावत, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगदीश चंद्र धाकड़ सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे और शिविर को सफल बनाने में सहयोग किया।

मुख्य बिंदु:
- पंचायत स्तर पर शिविर में जन समस्याओं का त्वरित समाधान
- विभिन्न विभागों के अधिकारी रहे उपस्थित, लोगों को मिली राहत
- वृक्षारोपण कर विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश
- पात्र ग्रामीणों को पुस्तैनी पट्टे एवं निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित
इस शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को प्रशासनिक सेवाओं का लाभ त्वरित रूप से मिल सका और लोगों में सकारात्मकता का संचार हुआ।