बड़ीसादड़ी: भाजपा मंत्री गौतम दक ने किसानों को निशुल्क मक्का बीज वितरित किए


भाजपा ग्रामीण मंडल क्षेत्र बड़ीसादड़ी के केवल पूरा, पायरी, बोरखेड़ा ग्राम पंचायत में शुक्रवार को सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम दक ने जनजाति योजना के तहत किसानों को निशुल्क मक्का के बीज वितरित किए। मंत्री दक ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में किसानों को समय पर और निशुल्क बीज उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, ताकि वे खरीफ सीजन की बुवाई समय पर कर सकें और अच्छी पैदावार प्राप्त कर सकें
साथ ही, सरकार किसानों के खाते में समय-समय पर किसान सम्मान निधि की राशि भी डाल रही है, जिससे किसानों को आर्थिक संबल मिल रहा है
इस मौके पर मंत्री गौतम दक ने लगभग 4000 मक्का के बैग किसानों को वितरित किए और वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। समारोह में मंडल अध्यक्ष तुलसीराम शर्मा, उप प्रधान रामचंद्र जोशी, महामंत्री बाबूलाल गायरी, श्यामलाल गुर्जर, सरपंच प्रकाश मीणा, भेरू सिंह मीणा, पायरी रामचंद्र मीणा, मुकेश मीणा, देवनारायण धाकड़, डायरेक्टर देवीलाल जनवा, युवा मोर्चा पूर्व प्रधान शंकर सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष नाथू सिंह, जयराज सिंह, भगवत सिंह, सोहन सिंह, सज्जन सिंह, करण सिंह, अंबालाल डांगी, उदयलाल गायरी, हीरालाल गायरी, संयुक्त निदेशक दिनेश जागा, उपनिदेशक आत्मा प्रेमचंद वर्मा, उपनिदेशक उद्यान शंकरलाल जाट, सहायक निदेशक अंशु चौधरी, कृषि अधिकारी ज्योति प्रकाश सिरोया, शिवानी जोशी, सहायक कृषि अधिकारी रामचंद्र डांगी, कृषि पर्यवेक्षक ईश्वरलाल मीणा, हरिशंकर मेनारिया सहित किसान बुथ अध्यक्ष भेरू सिंह, मथुरा सिंह, राजू सिंह, रतन सिंह, शंकर सिंह आदि उपस्थित रहे।

मंत्री दक ने किसानों को मक्का की उन्नत किस्म डीएचएम-121 के बारे में जानकारी दी, जो 100 से 110 दिन में पककर तैयार हो जाती है और प्रति हेक्टेयर 45-50 क्विंटल तक उत्पादन देती है

उन्होंने किसानों को बीज उपचार और उचित बुवाई के तरीके भी बताए, जिससे फसल में रोगों से बचाव और बेहतर उत्पादन संभव हो सके।

कार्यक्रम में किसानों ने सरकार की इस पहल का स्वागत किया और समय पर बीज मिलने पर खुशी जताई। समारोह के अंत में मंत्री दक ने सभी किसानों को उन्नत खेती के लिए शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *