नशा मुक्ति अभियान का भव्य उद्घाटन

रिपोर्ट – प्रवीण दवे

अटल सामुदायिक भवन, गांधी नगर, सेक्टर नं-5 पर नशा मुक्ति अभियान का शानदार उद्घाटन हरी झंडी दिखाकर किया गया।
यह अभियान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के समाज सेवा प्रभाग एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान को चलाने हेतु दोनों संस्थाओं के बीच एमओयू भी हस्ताक्षरित हुआ है।

अभियान के स्वरूप और उद्देश्य
25 जुलाई से 3 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान के अंतर्गत चित्तौड़गढ़ एवं आसपास के स्कूलों, कॉलेजों, प्रतिष्ठित स्थानों एवं सामाजिक संगठनों में विशेष गतिविधियाँ आयोजित होंगी।
अभियान के दौरान सुसज्जित विशेष वैन के माध्यम से एलईडी शो द्वारा नशे के दुष्प्रभावों, सामाजिक, आर्थिक और स्वास्थ्य संबंधी नुकसानों के बारे में जागरूकता फैलाई जाएगी।
साथ ही, समाज को नशा मुक्त बनाने हेतु राजयोग ध्यान पद्धति द्वारा सकारात्मक प्रेरणा दी जाएगी।

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट उपस्थितियाँ
इस शुभ अवसर पर चित्तौड़गढ़ के डिप्टी एस.पी. विनय कुमार चौधरी, एडवोकेट राखी राव, चित्तौड़गढ़ पतंजलि के अध्यक्ष सरस्वती जी, कथावाचक कनक लता जी और पॉलिटिकल कॉलेज के रिटायर्ड प्रोफेसर श्री भालचंद्र वानखेड़े विशेष अतिथि रहे।
प्रतापनगर सेवाकेंद्र से सेवाकेंद्र संचालिका बी.के. आशा दीदी के प्रेरणादायी आशीर्वचन भी सभी को प्राप्त हुए।
इसके अलावा, बी.के. परिवार एवं सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. अंकिता दीदी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम को गरिमापूर्ण ढंग से सम्पन्न किया गया।

हमारा संदेश
समाज को नशा मुक्त बनाने की दिशा में यह अभियान एक महत्वपूर्ण कदम है। आप सभी से अनुरोध है कि इस जनजागरूकता अभियान में अपनी सहभागिता दर्ज करवाएँ तथा अपने परिवार व समाज को नशा मुक्त बनाने में योगदान दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *