मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 23 जुलाई को निम्बाहेड़ा दौरे पर, करेंगे विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण


राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा 23 जुलाई, बुधवार को चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा क्षेत्र का दौरा करेंगे। इस दौरान वे जिले में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे तथा जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री शर्मा प्रातः 11:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट से विशेष विमान द्वारा रवाना होकर दोपहर 12:20 बजे उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वे हेलीकॉप्टर द्वारा 12:25 बजे प्रस्थान कर 12:45 बजे निम्बाहेड़ा के कॉलेज ग्राउंड स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे।

मुख्यमंत्री दोपहर 12:50 बजे कार से रवाना होकर 12:55 बजे निम्बाहेड़ा कृषि मंडी प्रांगण पहुंचेंगे। यहां दोपहर 1:00 बजे से 1:50 बजे तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम में वे जिले के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वे आमसभा को संबोधित कर क्षेत्रवासियों से संवाद भी करेंगे।

कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री 1:50 बजे कृषि मंडी प्रांगण से रवाना होकर 1:55 बजे कॉलेज ग्राउंड स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे और दोपहर 2:00 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर 2:20 बजे उदयपुर एयरपोर्ट लौटेंगे।

इस महत्वपूर्ण दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्थानीय जनता में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर उत्साह का माहौल है।

Ask ChatGPT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *