चित्तौड़गढ़। थाना मंगलवाड़ क्षेत्र के गांव रोड जी का खेड़ा में डेढ़ साल पुरानी बड़ी चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पीड़िता मोहनी बाई की रिपोर्ट पर की गई, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी बेटियों ने शादी के दौरान पहने गए कीमती चांदी के गहने उनके घर पर रखे थे, जिन्हें बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर ड्रम का ताला तोड़कर चुरा लिया।
महिला मजदूरी के लिए बाहर गई हुई थी और शाम को लौटने पर जब उसने ड्रम देखा, तो ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे सभी चांदी के गहने गायब थे। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह तथा वृताधिकारी बड़ीसादड़ी देशराज कुलदीप के निर्देशन में थानाधिकारी भगवानलाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने वैज्ञानिक व मनोवैज्ञानिक तरीकों से जांच करते हुए दो संदिग्धों – मिथुन बाबू (निवासी देबारी, उदयपुर) और मोहम्मद अमजद उल्ला (निवासी निम्बाहेड़ा) को चित्तौड़गढ़ जिला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर बुलवाकर गहन पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने चोरी करना स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और चोरी गया माल मशरूका भी बरामद कर लिया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे सुनसान इलाकों में बंद पड़े मकानों को निशाना बनाकर ताले तोड़ते थे और चुराए गए सामान को बेचकर मौज-मस्ती करते थे। पुलिस अब दोनों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि वे किसी गिरोह से जुड़े हैं या नहीं।
इस सफल कार्रवाई पर पुलिस टीम की सराहना की जा रही है। स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली है, क्योंकि लंबे समय से अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी।